अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम ने साल 2003 में फिल्म 'जिस्म' से भारतीय सिनेमा जगत में कदम रखा था। इस फिल्म के साथ ही जॉन ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए थे कि वह फिल्म जगत में अपना खास मुकाम बनाए रुकने वाले नहीं हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया। 16 साल के अपने करियर में जॉन करीब 40 फिल्मों में बतौर अभिनेता और सात फिल्मों में बतौर निर्माता के तौर पर काम कर चुके हैं। संजीदा अभिनय से लेकर एक्शन और कॉमेडी किरदारों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले जॉन अब्राहम ने अपने दमदार अदाकारी से दर्जनों पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं। चलिए आपको बताते हैं जॉन अब्राहम के टॉप 10 रोल्स के बारे में जिसने उन्हें बनाया सुपरस्टार-