हिंदी सिनेमा को आयुष्मान खुराना जैसा सितारा देने वाले हैंडसम हंक अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम की निगाहें अब एक नए युवा अभिनेता पर टिकी हैं। जबलपुर से घर छोड़कर भागने वाले और दिल्ली में गुरबत के बहुत सारे दिन बिताने वाले इस युवा अभिनेता की फिल्म 'तैश' इन दिनों डिजिटल दुनिया में धूम मचाए हुए हैं। अब जॉन ने इसके लिए एक खासमखास लव स्टोरी तलाश की है।