चॉकलेटी चेहरे वाले अभिनेता जुगल हंसराज ने एक वक्त में सबको दीवाना बना दिया था। उनकी फिल्म 'पापा कहते हैं' तो याद ही होगी। फिल्म के एक गाने 'घर से निकलते ही..' के लिए आज भी जुगल को याद किया जाता है। बतौर हीरो उनके काम को पसंद किया गया लेकिन जल्द ही जुगल इंडस्ट्री से गायब हो गए। 26 जुलाई को जुगल अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।