'देव डी', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'यह जवानी है दीवानी', 'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' जैसी फिल्मों में अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं कल्कि केकला (Kalki Koechlin) के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर है। कल्कि जल्द ही मां बनने वाली हैं। अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि ने दूसरी शादी नहीं की है। कल्कि लंबे वक्त से इजराइली क्लासिकल पियानिस्ट Guy Hershberg को डेट कर रही हैं।