हाल ही में रिलीज हुई सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और जीशान अय्यूब स्टारर वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर जबरदस्त विवाद चल रहा है। इस वेब सीरीज के ऊपर हिंदू देवी देवताओं के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है। वेब सीरीज पर चल रहे विवाद पर अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी ट्वीट किया था। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि कंगना को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने इस ट्वीट के लिए अपनी सफाई भी पेश की है।