कंगना रणौत ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में बीएमसी के उस दावे को खारिज किया जिसमें बीएमसी ने कंगना पर पाली हिल स्थित बंगले में अवैध निर्माण की बात कही थी। बीएमसी को जवाब देते हुए कंगना ने एक बार फिर से हलफनामा दायर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने बंगले में कोई अवैध निर्माण या मरम्मत का काम नहीं कराया। उन्होंने इससे भी इनकार किया कि उनकी याचिका में गिराए गए निर्माण को गैरकानूनी घोषित करने और बीएमसी से 2 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग करना कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करना है।