अभिनेत्री कंगना रणौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच हुई बहस अब बदले की भावना तक पहुंच गई है। पहले बीएमसी ने कंगना का ऑफिस अवैध बताकर तोड़ दिया और अब मुंबई पुलिस को अभिनेत्री पर लगाए गए ड्रग्स लेने के आरोप की जांच करने को कहा गया है। इस बात से खफा कंगना ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लेते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और महिलाओं का उत्पीड़न रोकना चाहिए।