लव जिहाद पर बहस के बीच दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एंटी कन्वर्जन लॉ पर लंबा पोस्ट लिखा है। 'इंटररिलीजन मैरिज' की वजह से उन्होंने जो दर्द झेला उसका जिक्र किया है। कमालरुख ने लिखा- वाजिद के देहांत के बाद उनके ससुराल के लोग जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कह रहे हैं। इस मामले में अब कंगना रणौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।