तापसी पन्नू और कंगना रणौत के बीच ट्विटर पर बहस कोई नई बात नहीं है। दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। कंगना हमेशा तापसी को बी ग्रेड अभिनेत्री और सस्ती कॉपी कहती आई हैं। आयकर विभाग के छापे के बाद तापसी ने जब ट्वीट किया तो कंगना भी उन पर निशाना साधने से नहीं चूकीं।