कंगना रणौत ने मुंबई के पाली हिल स्थित अपने प्रोडक्शन कार्यालय के ध्वस्त हिस्से की फोटो साझा कर ट्वीट किया, 'मेरे कर्म स्थान को श्मशान बना दिया। न जाने कितने लोगों का रोजगार छीन लिया, एक फिल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोजगार देती है। जब एक फिल्म रिलीज होती है तो थिएटर से लेकर पॉपकार्न बेचने वालों का घर चलता है। हम सबसे रोजगार छीन कर वे लोग आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना रहे हैं।' उनका यह बयान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस पर टिप्पणी माना जा रहा है।