देशभर में आरक्षण का मुद्दा शुरुआत से ही उठाया जा रहा है। जाति के आधार पर आरक्षण का विरोध हमेशा से ही सवर्ण समाज के द्वारा किया जाता है। आरक्षण का आधार क्या होना चाहिए इस मुद्दे पर लगातार बहस छिड़ी हुई है। लेकिन अब तक इसकी तरफ राज्य व केन्द्र सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाए हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने इस मुद्दे को लेकर एक बयान दिया। इस बयान में उन्होंने ब्राह्मण समाज की स्थिति पर चिंता भी जाहिर की है।