इन बधाइयों में एक शख्स का ट्वीट कपिल के लिए बेहद खास रहा । ये शख्स और कोई नहीं सुनील ग्रोवर हैं । जी हां, सुनील ग्रोवर ने भी कपिल शर्मा को बेटी होने पर बधाई दी । सुनील ग्रोवर ने लिखा, 'बधाई हो । प्यार और आशीर्वाद।' कपिल की खुशियों में सुनील का शामिल हो जाना, काफी हैरान करने वाला है ।