कभी तीन भागों में बनने के चलते महीनों तक सुर्खियों में रही निर्माता करण जौहर की फिल्मत्रयी ‘ब्रह्मास्त्र’ अब रिलीज के संकट से जूझ रही है। साल 2020 ने करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की ब्रांडिंग को बहुत नुकसान पहुंचाया है। नतीजा ये कि उनकी इस फिल्म को अब सीधे ओटीटी पर रिलीज कर देने की बातें शुरू हो चुकी हैं।