वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया में इस वक्त अपना कहर बरपा रही है। इटली, ईरान, स्पेन और अमेरिका जैसे देश की स्थिति खराब होती जा रही है। भारत में भी ये वायरस तेजी से अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस से देश में 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 724 लोग संक्रमित हैं और 66 लोग ठीक हो चुके हैं। इसी खतरे को भांपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लिए संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगा दिया। लोग अब अपने-अपने घरों में कैद हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने लोगों का हौसला बढ़ाया है।