अभिनेता जॉन अब्राहम हिंदी फिल्म जगत के वह कलाकार हैं जो कलाकार के तौर पर अपने जॉनर को बदलते रहने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने अपने करियर में एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी, देशभक्ति समेत अनेक जॉनर की फिल्मों में हाथ आजमाया हुआ है। वहीं अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए उन्होंने 'विक्की डोनर' जैसी कंटेंट आधारित फिल्में भी दीं। हालांकि 17 सालों के करियर में आज भी दो ऐसे जॉनर हैं जिससे अभी जॉन की दूरी बनी रही है। जहां पहला जॉनर अडल्ट कॉमेडी है जिसे वह निजी तौर पर पसंद नहीं करते हैं और खुद को ऐसी फिल्मों के लिए उपयुक्त भी नहीं मानते हैं वहीं दूसरा जॉनर है हॉरर जिसमें वह खुद को आजमाना की इच्छा रखते हैं। नए जॉनर की तलाश में जॉन ने पिछले पांच सालों में भी कई तरह की फिल्में की जिनमें से कुछ हिट रही तो कुछ फ्लॉप। चलिए नजर डालते हैं जॉन अब्राहम की ऐसी ही फिल्मों के फेरिस्त पर-