हाल ही में हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के बाद जिंदा जला देने के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद एक तरफ जहां पूरे देश में आक्रोश और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग उठने लगी तो वहीं एक फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखते हुए लिखा कि, 'महिलाओं को रेप में सहयोग करना चाहिए और अपने साथ कंडोम रखना चाहिए।' हालांकि विवाद बढ़ते ही निर्देशक ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।