अभिनेता कुशल पंजाबी की मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। कुशल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उनका शव बांद्रा स्थित घर में फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने मौके से कुशल का सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। कुशल पिछले कुछ समय से परेशान चल रहे थे। माना जा रहा है इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की। हालांकि खबरें ये भी है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी।