पहली नजर का इश्क कभी नहीं भुलाया जा सकता है। सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर के लिए भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है। कहते हैं कि सुरों की महारानी लता मंगेशकर को एक महाराजा से इश्क हो गया था, जो उनके भाई का दोस्त भी था। अगर शादी होती तो लता एक राज्य की महारानी बन जातीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।