कमल हासन, रजनीकांत, एमजीआर, से लेकर सलमान और शाहरुख़ तक पूरे भारत के सुपरस्टार्स के लिए एसपी बालासुब्रमण्यम ने गाना गाया है। अपनी आवाज से कमल हासन और रजनीकांत के फर्क़ को गीतों में जैसे वो लाते हैं, फैन्स उस अदा के मुरीद रहे हैं। अपने शुरुआती दिनों में एसपी बालासुब्रमण्यम एक छोटे से म्यूजिकल ग्रुप का हिस्सा थे जिसमें इलयाराजा भी थे, जो जगह-जगह परफॉरमेंस देते थे। तब तक एसपी बालासुब्रमण्यम और न इलयाराजा को कोई जानता था।