इतनी बड़ी दुनिया में कहीं ना कहीं हमारी ही शक्ल का कोई हमसे टकरा जाता है। लेकिन बॉलीवुड स्टार्स के भी चेहरे आम दुनिया में घूम रहे हैं। इन सभी की शक्लें बॉलीवुड सितारों से बेहद मिलती-जुलती हैं, और उन्हें देखकर कोई भी धोखा खा सकता है। ऐसे में बात करेंगे उन पांच लोगों की जिनकी शक्ल हूबहू बॉलीवुड सितारों से मिलती है।