इस 'वेलेंटाइन वीक' पर हम आपके लिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी लव स्टोरी लेकर आए हैं जिनके बारे में आपने बहुत कम सुना होगा। बीते रविवार हमने आपको 'शाहरुख खान और गौरी खान' की लव स्टोरी बताई थी। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं 'अरबाज खान और मलाइका' की लव स्टोरी।
मलाइका अरोड़ा कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग करने लगी थीं क्योंकि वो खुद कमाना चाहती थीं। इसी दौरान उन्हें वीजे बनने का मौका मिला। वीजे में मलाइका काफी हिट हो गई क्योंकि सेक्सी अदाओं के चलते उनके लाखों फैन बन गए थे। मलाइका ने बताया था कि वीजे के तौर पर काम करने के दौरान उनके पास हजारों लव लैटर आने लगे। कोई उनसे शादी करना चाहता था तो कोई उनके खूबसूरत पैरों का बीमा करवाना चाहता था।