बीते दिनों #MeToo अभियान के तहत यौन शोषण आरोप में फंसे अभिनेता आलोक नाथ खिलाफ 'द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE)' ने एक निर्दश जारी किया था। इस निर्देश के मुताबिक अब कोई भी कलाकार अगले 6 महीने तक आलोक नाथ के साथ काम नहीं करेगा। आलोक नाथ इस सदमें से उबरे भी नहीं होंगे कि इस बीच माधुरी दीक्षित ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दे दिया।