लगभग तीन दशक लंबे अपने फिल्मी करियर में माधुरी दीक्षित ने 70 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया। यह उन कुछ अभिनेत्रियों में से एक ही हैं जो अपनी शादी के बाद भी फिल्मों में काम करती रहीं। आज माधुरी का जन्मदिन है। अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने एक साथ कई हिट फिल्में दी हैं। ऐसी ही एक फिल्म है तेजाब। इस फिल्म के बाद ही माधुरी को स्टारडम मिला था और लोग उन्हें पहचानने लगे थे। यहां तक कि कई लोग उन्हें माधुरी की जगह मोहिनी कहने लगे थे।