मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट का 20 सितंबर को जन्मदिन है। महेश भट्ट ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में डायरेक्ट की हैं जिनमें अर्थ, आशिकी, सारांश जैसी फिल्में शामिल हैं। महेश भट्ट के पिता भी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्मकार थे। शुरू से ही महेश भट्ट का रुझान फिल्मों की तरफ ही था। महेश ने अपने करियर की शुरुआत 1970 में आई डॉक्यूमेंट्री 'संकट' से की थी। महेश भट्ट जल्द ही अपनी हिट फिल्म सड़क की सीक्वल लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनकी बेटी आलिया नजर आएंगी। महेश भट्ट के जन्मदिन पर आइए आपको बताते हैं उनसे जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।