इतना ही नहीं लवीना लोध ने सोमवार को दावा किया कि वह प्रेस कॉन्फेंस करके महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट पर कई खुलासे करेंगी। लवीना लोध की इस टिप्पणी के बाद महेश भट्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अभिनेत्री के खिलाफ एक करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज करवाया है। इस केस में आगे की सुनवाई अगले महीने 16 तारीख को होगी। सुनवाई के दौरान लोध के अधिवक्ताओं ने अदालत को आश्वासन दिया कि एक्ट्रेस सुनवाई के दौरान किसी भी तरह का बयान दोनों भाइयों के खिलाफ प्रकाशित और प्रसारित नहीं करेंगी।