मलाइका ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। तस्वीर साझा करते हुए मलाइका ने लिखा- 'सूरज,सितारे, रोशनी और खुशी...2020।' इस तस्वीर में अर्जुन सेल्फी ले रहे हैं और मलाइका उन्हें किस कर रही हैं। तस्वीरों में दोनों की गजब की केमिस्ट्री दिख रही है।