बॉलीवुड के क्रिकेट प्रेम से तो सभी वाकिफ हैं। बॉलीवुड और क्रिकेट का बरसों पुराना नाता है। अब तो ये कहना भी गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड और क्रिकेट एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों का दिल पहले भी क्रिकेटर्स पर आ चुका है। कई क्रिकेटर्स बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कायल हो चुके हैं। जिनमें विराट-अनुष्का, गीता बसरा और हरभजन सिंह की जोड़ियां शामिल हैं। अब हाल ही में एक और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपना क्रिकेट के प्रति प्रेम जाहिर किया है।