निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'आशिकी 2' की ब्लॉकबस्टर कामयाबी से पलक झपकते ही हिंदी सिनेमा के सुपर सितारे बन गए आदित्य रॉय कपूर को अब मलंग में फिर मोहित का साथ मिला है। अमर उजाला से खास बातचीत में आदित्य बता रहे हैं अपने बरसों पुराने उस सपने के बारे में जो इस फिल्म में पूरा हो रहा है।