देश में कोरोना वायरस की वजह से हुआ लॉकडाउन तो खत्म हो चुका है लेकिन लोगों के सामने रोजगार की एक बड़ी समस्या आ गई है। जिनके पास नौकरियां थीं, वह छूट गई हैं और नई नौकरियां फिलहाल आ नहीं रही हैं। बेरोजगारों को नौकरियां दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के साथ तमाम लोगों ने अलग अलग अभियान शुरू किए हैं। इनमें से कुछ सोशल मीडिया पर इसका बखान कर रहे हैं और कुछ चुपचाप अपने काम में लगे हुए हैं।