एक इंटरव्यू में मोहित चौहान ने कहा, 'जब कोई भी संगीतकार एक असली गाने की रचना करता है तो उसमें उसकी कड़ी मेहनत, दिल और आत्मी लगती है। लेकिन जब ये गाना एक बार हिट हो जाता है तो कुछ लोग दूसरे के कंधे पर चढ़कर गाने के पूरे एहसास को बर्बाद कर देते हैं। ये सही नहीं है।'