मसाला कंपनी महाशिया दी हट्टी (MDH) एमडीएच मसाले कंपनी की स्थापना करने वाले महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया है। वो 98 साल के थे। भारत में एमडीएच मसालों के विज्ञापनों और डिब्बों पर उनकी तस्वीर की वजह से उन्हें काफी पहचान मिली थी। चलिए आपको दिखाते हैं उनके पांच ऐसे विज्ञापन जिसने उन्हें काफी पॉपुलर बना दिया।