पाउला ने बताया कि वो मी टू मूवमेंट के दौरान चुप रहीं क्योंकि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है और परिवार के लिए उन्हें काम करना जरूरी था। अब उनके माता पिता उनके साथ नहीं हैं, ऐसे में निर्देशक के खिलाफ बोल सकती हैं। पाउला का आरोप है कि 17 साल की उम्र में उनके साथ शोषण हुआ।