जया बच्चन की तारीफ करते मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, 'जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है।' अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ने भी जया बच्चन की तारीफ की है।
जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूँ। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है। pic.twitter.com/HUbQz8uu9t
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 15, 2020