पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री नफीसा अली का जन्म 18 जनवरी 1957 को हुआ था। नफीसा इस साल अपना 64वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। नफीसा का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा। लेकिन उन्होंने जिंदगी में आई हर मुश्किल का डटकर सामना किया है। नफीसा एक मुस्लिम परिवार से थीं और उन्होंने शादी रचाई एक सिख आर्मी वाले से। नफीसा के लिए ये बेहद मुश्किल था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने प्यार को हासिल किया। एक वक्त ऐसा भी आया जब नफीसा को अपने पति के दोस्तों के घर आसरा लेना पड़ा।