दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच के दौरान ही शुरू हुए ड्रग्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फिल्मी कलाकारों के पीछे लगा रहा है। एनसीबी अब तक अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह आदि को अपने दफ्तर तलब कर चुका है। अपने घर से एनसीबी के दफ्तर आने जाने के दौरान इन अभिनेत्रियों का खूब मीडिया ट्रायल भी हुआ। बीच में कुछ बड़े अभिनेताओं के नाम एक हिंदी न्यूज पोर्टल को ‘लीक’ करने के बाद एनसीबी फिर सक्रिय हुआ है।