सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। वैसे तो नेहा अपने गानों को लेकर हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। फिर इन दिनों उनके शो इंडियन आइडल से भी उन्ही के किस्से सामने आते रहते हैं। हाल फिलहाल में नेहा अपनी और शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अब तक कहा तो ये जा रहा था कि ये सब बस मजाक है। लेकिन नेहा के पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उन्होंने इस बात पर अब मुहर लगा दी है।