टेलीविजन के साथ सोशल मीडिया पर भी नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की चर्चा जोरों पर है। दोनों इन दिनों 'इंडियन आइडल 11' में नजर आ रहे हैं। शो में नेहा कक्कड़ जज की भूमिका में हैं और आदित्य नारायण होस्ट बने हैं। शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ हाथों में लाल चूड़ा पहने नजर आई हैं।