नेहा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया जिसमें नेहा कथित रूप से अपने होने वाले पति रोहनप्रीत सिंह के साथ हंसी खुशी बैठी नजर आ रही हैं। पोस्टर पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है 'नेहू दा व्याह' और साथ में नेहा कक्कड़ वेड्स रोहनप्रीत सिंह भी बड़े बड़े अक्षरों में अंकित है। इस पोस्टर को देखने के बाद सब लोग यही पूछ रहे हैं कि आखिर यह नेहा और रोहन की शादी का ऐलान है या फिर ये दोनों किसी नए गीत पर एक साथ काम कर रहे हैं?