चर्चित अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की अगली फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के इंतजार के बीच नेटफ्लिक्स के ग्राहकों को इन दिनों एक नई समस्या से जूझना पड़ रहा है। ओटीटी ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक गुमनाम सी इसी नाम की फिल्म रिलीज कर दी है और दर्शकों को फिल्म देखने के आधे-एक घंटे बाद जाकर ये पता चल पा रहा है कि ये वो हॉलीवुड फिल्म नहीं है जिस पर परिणीति की फिल्म आधारित है।