संजय कपूर ने शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। शाहरुख खान के घर हुई नए साल की इस पार्टी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन सभी सितारों के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट कर नए साल की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। महानायक अमिताभ बच्चन ने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीर शेयर की। जिसमें जया बच्चन, नव्या नवेली नंदा, अगस्त्य नंदा और आराध्या बच्चन हैं। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- 'वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव'।