पानीपत पर राज ठाकरे का ट्वीट
अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त स्टारर फिल्म पानीपत अलग अलग वजहों से सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। ट्वीट में राज ठाकर ने लिखा, 'पानीपत की लड़ाई मराठों की वीरता की गाथा थी, इसे हार की तरह नहीं बल्कि इस अंदाज में देखना चाहिए कि उनसे क्या कमी रह गई? इसे जानने के लिए आपको पानीपत की लड़ाई पर आधारित फिल्म पानीपत को देखना होगा। इसके लिए मेरे दोस्त आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'पानीपत' है। हर मराठी आदमी को ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान को भी इस फिल्म को देखना चाहिए।'
अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त स्टारर फिल्म पानीपत अलग अलग वजहों से सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। ट्वीट में राज ठाकर ने लिखा, 'पानीपत की लड़ाई मराठों की वीरता की गाथा थी, इसे हार की तरह नहीं बल्कि इस अंदाज में देखना चाहिए कि उनसे क्या कमी रह गई? इसे जानने के लिए आपको पानीपत की लड़ाई पर आधारित फिल्म पानीपत को देखना होगा। इसके लिए मेरे दोस्त आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'पानीपत' है। हर मराठी आदमी को ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान को भी इस फिल्म को देखना चाहिए।'
#Panipat #AshutoshGowariker @AshGowariker pic.twitter.com/xPwRI1j8Bm
— Raj Thackeray (@RajThackeray) December 4, 2019