जिया खान
2013 की ही बात है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने भी अपने घर में फांसी लगा ली थी, उस वक्त जिया मात्र 25 साल की थीं। खबरों की मानें तो असफल प्रेम संबंध और खत्म हो चुका फिल्मी करियर जिया पर ऐसा हावी हुआ कि उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उनका प्रेम संबंध सूरज पंचोली से था।