साथ ही खास है उनका कैप्शन। नुसरत ने अपनी इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है- लोग तो घूरेंगे ही, क्योंकि आप शानदार दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में वह इस ब्लैक लेदर आउटफिट में किलर दिख रही हैं। इनमें से कई तस्वीरों में वह यश दासगुप्ता के साथ भी पोज देती दिख रही हैं।