बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को चार फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं। दो फिल्मों में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार थे जबकि एक फिल्म से हिंदी सिनेमाजगत में दो एक्टर्स ने डेब्यू किया है। जबिक चौथी फिल्म हॉलीवुड हॉरर है। इन सभी फिल्मों के नाम 'गली गुलियां', 'पलटन', 'लैला मजनू' और 'द नन' है। चारों फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है जिसमें से तीन फिल्मों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जबकि हॉलीवुड फिल्म 'द नन' पहले दिन से ही इन तीनों फिल्मों से अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही।