गैंग्स ऑफ वासेपुर की नगमा और फुकरे की भोली पंजाबन ऋचा चड्ढा अब कबड्डी खिलाड़ी के तौर पर 'पंगा' लेती हुईं नजर आएंगी। शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म पंगा में वह कंगना रनौत के समानांतर मुख्य किरदार में हैं।
आपका सबसे बड़ा पंगा कौन सा है जिसका खामियाजा आपको आज तक चुकाना पड़ रहा है?
मैंने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' करके पंगा लिया। मेरी उम्र 24-25 थी और फिल्म में मैं 42 साल के मनोज बाजपेयी की पत्नी बनी गई। नतीजतन 37 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां भी बनी। इस फिल्म ने मुझे वजूद तो दिया लेकिन मेरा बहुत नुकसान भी किया। उस फिल्म के बाद लोगों को लगने लगा कि मेरी उम्र बहुत ही इतनी है और अभी तक मुझे बड़ी उम्र की औरतों का किरदार निभाने के ही ऑफर आ रहे हैं।
आपका सबसे बड़ा पंगा कौन सा है जिसका खामियाजा आपको आज तक चुकाना पड़ रहा है?
मैंने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' करके पंगा लिया। मेरी उम्र 24-25 थी और फिल्म में मैं 42 साल के मनोज बाजपेयी की पत्नी बनी गई। नतीजतन 37 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां भी बनी। इस फिल्म ने मुझे वजूद तो दिया लेकिन मेरा बहुत नुकसान भी किया। उस फिल्म के बाद लोगों को लगने लगा कि मेरी उम्र बहुत ही इतनी है और अभी तक मुझे बड़ी उम्र की औरतों का किरदार निभाने के ही ऑफर आ रहे हैं।