70 और 80 के दशक की हिंदी फिल्मों की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक परवीन बाबी मात्र 50 साल की उम्र तक ही अपने करियर को चोटी तक ले जाने के बाद 20 जनवरी 2005 को ही इस दुनिया से अलविदा हो गईं। फिल्म इंडस्ट्री को उन्होंने कोई 18 से 19 साल दिए थे और इतने ही वक्त में उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में गिना जाने लगा। परवीन की छवि और काम अनोखा था। वह अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से अलग थीं और फिल्मों के निर्माता उन्हें कोई भोली भाली लड़की या फिर किसी गांव की गोरी का किरदार देने में हिचकिचाते थे। उसका कारण यह था कि परवीन पश्चिमी सभ्यता से प्रेरित किरदारों के लिए मशहूर थीं। उन्होंने मशहूर टाइम मैगजीन के कवर पर छपने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनने का तमगा भी हासिल किया। आज परवीन की पुण्यतिथि पर हम आपको उनके बेहतरीन किरदारों के बारे में बताते हैं।