फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पायल ने कहा है कि कश्यप ने उनके साथ जबरदस्ती की। अभिनेत्री ने इस मामले की शिकायत पीएमओ से करते हुए पीएम मोदी से मुदद की गुहार लगाई है। पायल की शिकायत पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है।