बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों यौन शोषण करने का आरोप झेल रहे हैं। उन पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए कई खुलासे भी किए हैं। इतना ही नहीं पायल घोष ने अपनी बात रखने के लिए ऋचा चड्ढा सहित कई अभिनेत्रियों के नाम का भी जिक्र किया है।