देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार को बॉलीवुड का भी साथ मिल रहा है। एक तरफ जहां सितारे आर्थिक रूप से सरकार की मदद कर रहे हैं तो वहीं अपने फैंस को अलग अलग तरीकों से कोरोना के खिलाफ जंग में हार नहीं मानने का भी संदेश दे रहे हैं। ऐसे में हाल ही में जहां सिनेमा के सितारों की घर बैठे बनाई गई शॉर्ट फिल्म सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो वहीं अब उम्मीद के लिए नया एंथम 'मुस्कुराएगा इंडिया' भी सामने आ गया है। वहीं इस वीडियो की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी की है।