प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाने की अपील को फिल्म अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने पूरे मन से अपना लिया है। मानुषी इसके लिए सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू करने जा रही हैं, जिसके जरिए वह लोगों को सही खान-पान के बारे में बताएंगी। मानुषी अपनी चुस्ती फुर्ती और शानदार शरीर सौष्ठव के लिए चर्चित रहती हैं।